7 DEC 2024
Credit: Getty/CA/BCCI/ICC
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली.
ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे.
हेड की बल्लेबाजी के दौरान उनकी वाइफ जेसिका डेविस भी एडिलेड ओवल के स्टैंड में मौजूद थीं.
शतक जड़ने के बाद ट्रेविस हेड ने पालने (Cralde) जेस्चर बनाकर अपनी पारी का जश्न बनाया.
हेड के शतक बनाते ही उनकी पत्नी जेसिका डेविस झूम उठीं. इस दौरान वो बेटे को गोद लिए हुई थीं.
ट्रेविस हेड 4 नवंबर 2024 को दूसरी बार पिता बने थे. हेड ने अपने बेटे का नाम हैरिसन जॉर्ज हेड रखा.
हेड ने पिछले साल अप्रैल में जेसिका से शादी की थी. शादी से पहले ही जेसिका और हेड माता-पिता बन चुके थे.
हेड और जेसिका की बेटी का नाम मिला (Milla) है. मिला का जन्म 2022 में हुआ था.