6 DEC 2024
Credit: Getty/AP/BCCI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है.
गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
मुकाबले के पहले दिन यानी शुक्रवार (6 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे.
पूर्व क्रिकेटरों फिलिप ह्यूज और इयान रेडपैथ की याद में कंगारू खिलाड़ियों ने ऐसा किया.
रेडपैथ भी सलामी बल्लेबाज थे. उनका इस महीने की शुरुआत में निधन हो गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि मैच के दौरान ह्यूज की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया था.
खेल शुरू होने से पहले एडिलेड ओवल में ह्यूज के जीवन पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया.
पिछले हफ्ते शेफील्ड शील्ड के मुकाबलों के दौरान भी खिलाड़ी न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी ह्यूज को श्रद्धाजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले थे.
ह्यूज ने फरवरी 2009 में जोहानिसबर्ग में साउथ के खिलाफ डेब्यू करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले. उन्होंने 2013 से 2014 के बीच 25 एकदिवसीय मैच और एकमात्र टी20 मैच भी खेला.
रेडपैथ का एक दिसंबर को 83 साल की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया था. उन्होंने 1964 से 1976 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले.