12 Dec 2024
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
पहला मैच भारतीय टीम ने जीता. जबकि दूसरे में कंगारू टीम को सफलता मिली. इस तरह यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
मगर अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाना है, जिसकी टाइमिंग बदल गई है. आइए जानते हैं कब-कहां देख सकेंगे यह तीसरा टेस्ट मैच.
बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच के समय में बदलाव है.
यह टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:50 बजे शुरू होगा. इस टेस्ट मैच में टॉस सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर होगा.
तीसरे टेस्ट मैच को टीवी पर स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. जबकि फैन्स इस मैच को दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में देख सकते हैं.
क्रिकेट फैन्स भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले गाबा टेस्ट को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे.