गाबा टेस्ट के पहले दिन ही रोहित ट्रोल, इस वजह से भड़क उठे फैन्स 

14 DEC 2024

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आज (14 द‍िसंबर) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

Credit: Getty, AP, BCCI 

लेकिन उनके इस फैसले से फैन्स काफी नाराज दिखे, इसके बाद सोशल मीडिया पर हिटमैन को जमकर ट्रोल किया गया. 

गाबा की हरी भरी पिच को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह गेंदबाजों को मदद करेगी, लेकिन ऐसा खेल की शुरुआत में नहीं हुआ. 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर सहज दिखे, उन्हें भारतीय गेंदबाजों से कोई परेशानी नहीं हुई. 

कुल मिलाकर फैन्स का एक वर्ग रोहित की ऑनफील्ड रणनीत‍ि से खुश नहीं द‍िखा. नतीजतन, रोहित को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. 

गाबा टेस्ट के पहला द‍िन का पहला सेशन बार‍िश के कारण प्रभाव‍ित रहा. वहीं मैच में आगे भी बार‍िश होने की उम्मीद है. 

वैसे रोहित ने आसमान में छाए बादल और प‍िच पर घास देखकर टॉस जीतने का फैसला किया. 

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

ब्रिस्बेन टेस्ट के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ब्रिस्बेन टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.