भारतीय टीम को बचाएंगे इंद्रदेव! गाबा में धुलेंगे ऑस्ट्रेलिया के अरमान, देखें मौसम का हाल

16 Dec 2024

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

तीसरे दिन सिर्फ 33.1 ओवर का खेल हुआ. बारिश और खराब मौसम के चलते 8 बार खेल रोकना पड़ा. फिलहाल, गाबा टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

गाबा टेस्ट में 2 दिन का खेल बचा है. टीम इंडिया की स्थिति को देखते हुए तो उस पर फॉलोऑन का भी खतर मंडरा रहा है. मगर इंद्रदेव टीम को बचा सकते हैं.

एक्यूवेदर के अनुसार, ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन बारिश की आशंका काफी ज्‍यादा है. चौथे दिन  100% और आखिरी दिन 89% बारिश का पूर्वानुमान है.

हालांकि दिन में बारिश की 20-30 फीसदी आशंका है. मंगलवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. मैच के आखिरी दिन लोकल समयानुसार दोपहर 1 बजे आंधी की आशंका है.

बता दें गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. जबकि तीसरे दिन खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 17 ओवर खेले, जिसमें 4 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं.

भारतीय टीम ने यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के रूप में 4 बड़े विकेट गंवाए. केएल राहुल (33) और रोहित शर्मा (0) नाबाद हैं.