कोहली के OUT होने पर अनुष्का का मुंह लटका, अथिया भी हुईं मायूस

30 DEC 2024

Credit: Getty/7 Cricket/X

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 340 रनों का टारगेट दिया.

रनचेज के दौरान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह उस पर खरे नहीं उतर पाए.

कोहली पांच रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर पहली स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए.

देखें वीडियो

मैच के आखिरी दिन कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी स्टैंड्स में मौजूद थीं. कोहली के आउट होने के बाद अनुष्का गम में डूब गईं.

केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी भी उदास दिखीं, जो अनुष्का के बगल में बैठी थीं.

केएल राहुल की बात करें तो वो अपना खाता भी नहीं खोल सके. राहुल को पैट कमिंस ने चलता किया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने नाबाद 140 रनों का योगदान दिया. 

जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाया. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली. 

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 234 रनों पर सिमट गई और भारत के सामने 340 रनों का टारगेट सेट किया.