27 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी है.
Credit: Getty Images/BCCI
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बनाए थे. अब दूसरे दिन का खेल भारत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.
मुकाबले के दूसरे यानी शुक्रवार (27 दिसंबर) को भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया.
दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था. वो 92 साल के थे.
MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h कुल टेस्ट मैच: 14 भारत जीता: 4 ऑस्ट्रेलिया जीता: 8 ड्रॉ: 2
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी) 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी