कप्तान रोहित ने 'स्पेशल' बैट से की प्रैक्टिस, मेलबर्न में मचेगा धमाल

22 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पांच  मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 

Credit: BCCI/Star Sports

यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

मेलबर्न टेस्ट में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर फैन्स की निगाहें होंगी, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

रोहित फॉर्म में वापसी के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में रोहित बैटिंग और फील्डिंग स्किल को निखारते नजर दिख रहे हैं. खास बात यह रही कि रोहित ने इस दौरान बेसबॉल बैट से ट्रेनिंग की. 

रोहित को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाएं घुटने पर चोट भी लगी. हालांकि रोहित अब ठीक हैं और मेलबर्न टेस्ट में खेलते नजर आएंगे.

रोहित ने मौजूदा सीरीज में अब तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 6.33 रहा है.

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.