कोहली संग झगड़े पर 19 साल के लड़के ने तोड़ी चुप्पी, कहा-ऐसा होता रहता है

26 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है.

Credit: Getty/7 Plus/BCCI 

इस मुकाबले के पहले ही दिन बवाल देखने को मिला, जिसके केंद्र में सैम कोंस्टास और विराट कोहली रहे.

यह पूरा बवाल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10वें ओवर के बाद हुआ. उस ओवर की समाप्ति के बाद सैम कोंस्टास जब कोहली के पास से गुजर रहे थे, तो कोहली ने उनसे कंधा टकराया.

हालांकि कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने किसी तरह मामला शांत कराया.

अब कोहली संग झगड़े पर कोंस्टास ने चुप्पी तोड़ी है. कोंस्टास ने कहा कि खेल-खेल में ऐसा होता रहा है क्योंकि यह क्रिकेट है.

कोंस्टास ने कहा, "मुझे लगता है कि हम दोनों के इमोशन्स चरम पर थे. मुझे एहसास ही नहीं हुआ, मैं अपने दस्ताने पहन रहा था. और फिर थोड़ा सा कंधे पर लगा. लेकिन ऐसा होता है, यह क्रिकेट है."

देखें वीडियो

अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे 19 साल के कोंस्टास ने बल्ले से प्रभावित किया. कोस्टास ने पहली पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे.