सिराज के नॉटआउट होने पर बवाल, अंपायर के रिव्यू पर कमिंस ने मांगा DRS

29 DEC 2024

Credit: Getty/CA/BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी है.

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक (140 रन) की बदौलत अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. 

जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 369 रनों पर सिमटी. नीतीश रेड्डी ने शानदार 114 रन बनाए.

मुकाबले के चौथे दिन (29 दिसंबर) मैदान पर गजब का ड्रामा देखने को मिला, जब पैट कमिंस ने अंपायर के रिव्यू पर DRS मांगा.

यह वाकया भारत की पहली पारी के 119वें ओवर में हुआ. उस ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ अपील की.

उस गेंद पर सिराज का कैच स्टीव स्मिथ ने दूसरी स्लिप में लपका था. हालांकि सवाल यह था कि क्या यह बम्प बॉल थी या नहीं? अंपायर माइकल गॉफ ने जोएल विल्सन से सलाह लेने के बाद मामले को तीसरे अंपायर के पास रेफर किया.

तीसरे अंपायर ने सिराज को नॉटआउट दिया क्योंकि उन्हें प्रतीत हुआ कि गेंद बल्ले से लगने के बाद एक बाउंस पर स्मिथ के पास गई.

देखें तो तीसरे अंपायर ने वैसे फैसला सुनाने में जल्दबाजी की. अंपायर जूमर का इस्तेमाल कर सकते थे. हालांकि ऐसा लगा कि गेंद स्मिथ के पास जाने से पहले बाउंस हुई थी.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस इस फैसले से काफी नाराज दिखे और DRS लेने का इशारा किया. लेकिन अंपायर ने उन्हें कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है.

सिराज तो बाल-बाल बच गए, लेकिन भारतीय पारी सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी. दो गेंद बाद ही नीतीश रेड्डी को नाथन लायन ने कैच आउट कराकर भारतीय पारी समेट दी.