29 DEC 2024
Credit: Getty/X/Instagram
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से निकाला था.
नीतीश ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 189 गेंदों पर 114 रन बनाए. नीतीश की शतकीय पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने नीतीश के माता-पिता की भी तारीफ की, जिन्होंने अपने बेट को क्रिकेटर बनाने के लिए बड़े त्याग किए.
अब नीतीश रेड्डी की फैमिली ने सुनील गावस्कर से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी ने गावस्कर के पैर छुए.
फिर गावस्कर ने भावुक होते हुए नीतीश के पिता को गले से लगाया. नीतीश की बहन और मां ने भी गावस्कर के पैर छुए.
देखें वीडियो
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक (140 रन) की बदौलत अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए.
जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 369 रनों पर सिमटी. यानी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रनों की लीड मिली.