28 DEC 2024
Credit: Getty/ BCCI/7 Cricket/X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी है.
इस मुकाबले में नीतीश रेड्डी ने भारत की पहली पारी में शतक जड़ा है. नीतीश 105 रन पर नॉटआउट हैं.
नीतीश के टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा. नीतीश के शतक के दम पर भारत ने तीसरे दिन स्टम्प तक 9 विकेट पर 358 रन बनाए.
इस मुकाबले को देखने के लिए नीतीश रेड्डी का परिवार भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद था.
जब नीतीश रेड्डी ने शतक जमाया तो उनके पिता के. मुत्याला रेड्डी रोने लगे.
नीतीश रेड्डी ने तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी फैमिली से मुलाकात की. इस दौरान मां ने बेटे का माथा चूमा. वहीं नीतीश अपने बहन के गले लगे.
फिर नीतीश अपने पिता के भी गले लगे. 'शतकवीर' बेटे से मुलाकात के दौरान माता-पिता की आंखें नम दिखीं.
देखें वीडियो
नीतीश ने 171 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 10 चौके के अलावा एक छक्का लगाया.
MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.