26 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है.
Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. यदि यह चौथा टेस्ट भारतीय टीम ने जीत लिया तो ऑस्ट्रेलिया को गहरा जख्म मिलेगा.
यह ऐसा जख्म होगा, जो सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतकर भी नहीं भर पाएगा. यदि ऐसा होता है तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने घर में लगातार तीसरी बार शर्मसार होगी.
दरअसल, मेलबर्न जीतते ही भारतीय टीम सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना लेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट जीत भी लेता है, तो यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी.
यानी सीरीज बेनतीजा ही रह जाएगी. जबकि भारतीय टीम ने पिछली 2 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. सीरीज ड्रॉ होने से भारत एक बार फिर अपराजित रहेगा.
सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी. इसके साथ ही भारतीय टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के रास्ते भी खुले रहेंगे.
दूसरी बात यह टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगा देगी. उसने इस मैदान पर पिछले 2 टेस्ट जीते हैं. टीम ने यहां अब तक 14 टेस्ट में से 4 जीते और 8 हारे हैं. 2 ड्रॉ रहे.