30 DEC 2024
Credit: Getty/CA/X
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
मैच का टर्निंग पॉइंट पांचवें दिन के आखिरी सेशन में ऋषभ पंत का विकेट रहा, जो क्रीज पर सेट हो चुके थे.
पंत पार्टटाइम स्पिनर ट्रेविस हेड की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट हो गए.
पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड ने भद्दा इशारा किया, जिसके चलते वो विवादों में घिर गए हैं.
देखें वीडियो
अब ट्रेविस हेड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सफाई दी है. कमिंस ने इस वाकये को केवल मजाक करार दिया.
कमिंस ने बताया, 'मैं इसे समझा सकता हूं. उसकी उंगली इतनी गर्म है कि वो उसे बर्फ के कप में डालने जा रहा है. यह आम तौर पर चलने वाला मजाक है.'
कमिंस ने कहा, 'एक बार गाबा में या कहीं और... उसे एक विकेट मिला था. उसके बाद वह सीधे फ्रिज में गया. बर्फ की एक बाल्टी ली, अपनी उंगली उसमें डाली और नाथन लायन के सामने चला गया. उसी तरह से, मुझे लगता है कि यह बहुत फनी था.'
देखें वीडियो
ट्रेविस हेड ने भी पूरे मामले को लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की, जिसमें वो अपनी उंगलियों को बर्फ में डाले हुए हैं. हेड ने लिखा, 'ऐसा भी हो सकता है.'