ऑस्ट्रेलियाई फैन्स ने ऐसी क्या हरकत कर दी कि बल्ला लेकर पलटे कोहली, रिएक्शन VIRAL 

27 DEC 2024

विराट कोहली की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ( MCG) में भारत की पहली पारी में आउट होने के बाद दर्शकों ने हूटिंग की.

Credit: Getty, Social Media, Star Sports 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत मेलबर्न में हो रहे इस मुकाबले में किंग कोहली 27 द‍िसंबर को 36 रन बनाकर आउट हुए. 

कोहली को स्कॉट बोलैंड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया. बोलैंड ने सीरीज में तीसरी बार कोहली को आउट किया. 

MCG में ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे, तो दर्शकों ने BOO (बू) आवाज निकालकर उनकी हूट‍िंग की. 

इस पर विराट कोहली पहले तो अंदर गए, लेकिन फिर वह भीड़ में उन लोगों से बात करने के ल‍िए बाहर आए, जिन्होंने उन्हें कथ‍ित तौर पर गालियां दीं. 

VIDEO 

इस पर मैदान पर सुरक्षाकर्मियों ने विराट को ड्रेसिंग रूम में वापस जाने के लिए कह दिया. लेकिन किंग कोहली इस दौरान बेहद नाराज दिखे. 

MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी) 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी