मेलबर्न टेस्ट में दिखेगा कोहली का Intense लुक, लिया है नया हेयरकट

20 DEC 2024

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है.

Credit: Getty/BBCCI/X

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसे भारत ने 295 रनों से जीता था.

फिर एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद गाबा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा.

5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है.

मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली से भी धांसू खेल की आस रहेगी. कोहली ने इस सीरीज में अब तक केवल 126 रन बनाए हैं.

मेलबर्न टेस्ट से पहले कोहली ने अपना हेयरकट भी करवाया है. क्रिकेट फैन्स को कोहली का Intense लुक काफी भा रहा है.

सोशल मीडिया पर किंग कोहली की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं. 

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्ववॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.