27 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी है.
Credit: Getty/BCCI
इस मुकाबले में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है और पहली पारी में 82 रन बनाए.
यशस्वी ने अपनी पारी में 11 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. यशस्वी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए.
अपनी पारी के दौरान यशस्वी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. यशस्वी एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में पांचवें नंबर पर आ गए.
यशस्वी ने साल 2002 में सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 1392 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
हालांकि भारतीय खिलाड़ियों में सचिन टॉप पर बरकरार हैं, जिन्होंने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में 1562 रन बनाए थे.
यशस्वी जायसवाल ने इस साल 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 53.61 के एवरेज से 1394 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे.
इस दौरान उन्होंने 36 छक्के और 160 चौके जड़े हैं. यशस्वी ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में 35 से ज्यादा छक्के लगाए हैं.
एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन (भारतीय) 1. सचिन तेंदुलकर- 1562 रन, 2010 2. वीरेंद्र सहवाग- 1462 रन, 2008 3. वीरेंद्र सहवाग- 1422 रन, 2010 4. सुनील गावस्कर- 1407 रन, 1979 5. यशस्वी जायसवाल- 1394 रन, 2024