रनआउट होने पर यशस्वी का टूटा दिल, कोहली भी देखते रह गए, VIDEO

27 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी है.

Credit: Getty/CA

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए.

जवाब में भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए.

यशस्वी ने अपनी पारी में 11 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. यशस्वी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए.

यशस्वी को बोलैंड की फुल लेंथ गेंद मिली और जायसवाल ने उसे मिड ऑन की तरफ फ्लिक किया. कोहली को यशस्वी ने सिंगल के लिए कॉल किया. 

कोहली गेंद को देख रहे थे, क्योंकि कमिंस गेंद उठाकर फेंकने के लिए आगे बढ़ रहे थे, जबकि जायसवाल छोर बदलने के लिए बढ़ रहे थे.

कमिंस का थ्रो स्ट्राइकर के छोर से चूक गया, लेकिन इस समय तक दोनों बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे. इसके बाद जायसवाल को रन आउट होने से कोई नहीं बचा सकता था. 

रनआउट होने के बाद यशस्वी ने आसमान की ओर देखा. जायसवाल खुश नहीं थे और विराट की ओर शायद इशारा कर रहे थे कि यह उनका खुद का कॉल था.

अब इस बात पर बहस हो रही है कि गलती किसकी थी. जायसवाल ने खुद का बलिदान कर दिया, क्योंकि कोहली क्रीज पर वापस आ गए थे.

जायसवाल के रनआउट होने के कुछ देर बाद विराट कोहली भी पवेलियन चल दिए. कोहली (36) को स्कॉट बोलैंड ने चलता किया.