2 Jan 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.
Credit: Getty/BCCI
भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में वो इस मुकाबले को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करना चाहेगी.
सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी 'खराब' बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा कि रोहित इस मैच के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं.
रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं... इस पर भी सस्पेंस है. हेड कोच गौतम गंभीर से ये भी सवाल पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे?
गंभीर ने इस पर कहा, 'कल पिच देखने के बाद हम टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे.' इस बयान से कप्तान और कोच के बीच 'दरार' नजर आती दिख रही है.
हालांकि सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा और गौतम गंभीर साथ नजर आए हैं. उनके साथ जसप्रीत बुमराह भी दिखे.
टीम इंडिया ये तीनों दिग्गज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की पिच का मुआयना करने पहुंचे थे.
टीम इंडिया के ये तीनों दिग्गज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की पिच का मुआयना करने पहुंचे थे.
रोहित शर्मा ने मौजूदा सीरीज में अब तक 5 पारियों में 6.20 की औसत से केवल 31 रन बनाए हैं.