टीम इंडिया की नैया पैट कमिंस के भरोसे, WTC फाइनल के लिए इस तरह करेंगे मदद!

2 Jan 2025

Credit: Getty/AFP

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है.

टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए सिडनी टेस्ट में जीत की जरूरत होगी.

सिडनी टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट की सीरीज में श्रीलंका एक भी मैच हारे नहीं. तभी भारत फाइनल में पहुंचेगा.

अब सिडनी टेस्ट के बीच भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस श्रीलंका के खिलाफ जनवरी-फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं.

दरअसल पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. कमिंस की वाइफ बेकी बोस्टन प्रेग्नेंट हैं. 

श्रीलंका दौरे पर कमिंस का ना होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका होगा. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी टेस्ट हारती है तो फिर कमिंस के ना होने से भारतीय फैन्स भी राहत की सांस लेंगे.

कमिंस के बाहर रहने पर स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल सकते हैं.