3 Jan 2024
Credit: Getty/X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.
मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं.
ऐसे में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. जबकि शुभमन गिल को रोहित की जगह खेलने का मौका मिला.
सिडनी टेस्ट में टॉस के समय बुमराह ने रोहित शर्मा के बाहर रहने पर बड़ा बयान दिया.
बुमराह ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. पिछला मैच रोमांचक था. पिच उतनी स्पाइसी नहीं दिख रही है. हमने हमेशा हार को पचाना सीखा है.'
बुमराह ने कहा, 'हमारे कप्तान ने आराम करने का विकल्प चुना है. यह हमारी एकजुटता को दर्शाता है. कोई स्वार्थ नहीं है. जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करेंगे. 2 बदलाव हुए हैं, रोहित ने रेस्ट करने का विकल्प चुना और आकाश दीप चोटिल हैं, इसलिए प्रसिद्ध को शामिल किया गया है.'
सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.