4 JAN 2025
Credit: Gettty/AP/AFP/X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में जारी है.
इस मुकाबले में भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने 33 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार सिक्स शामिल रहे.
देखें वीडियो
ऋषभ पंत ने इस दौरान 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. भारत की ओर से किसी बैटर का टेस्ट क्रिकेट में ये दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा.
इस दौरान ऋषभ पंत सिर्फ 2 गेंदों से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
ऋषभ एक समय 22 गेंदों पर 45 रन बना चुके थे. फिर स्कॉट बोलैंड के ओवर में पंत ने 5 गेंद खेलकर सिर्फ तीन रन बनाए, जिससे वो अपना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.
बता दें कि ऋषभ ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 28 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी. किसी भारतीय बल्लेबाज का टेस्ट में ये सबसे तेज अर्धशतक था.
मुकाबले में दूसरे दिन स्टम्प तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 141 रन बनाए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 4 रनों की लीड मिली.
बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 185 रनों का स्कोर बनाया था. ऋषभ ने पहली पारी में 40 रन बनाए थे.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी (गेंदों के हिसाब से) 28 ऋषभ पंत vs श्रीलंका, बेंगलुरु 2022 29 ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2025 30 कपिल देव vs पाकिस्तान, कराची 1982 31 शार्दुल ठाकुर vs इंग्लैंड, ओवल 2021 31 यशस्वी जायसवाल vs बांग्लादेश, कानपुर 2024