2 Jan 2025
Credit: Getty/BCCI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में होना है.
इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. रोहित 5 पारियों में 6.20 की औसत से 31 रन बना सके हैं.
गुरुवार को गौतम गंभीर की मैच पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं.
रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस है. गंभीर ने इसे लेकर कहा, 'कल पिच देखने के बाद हम टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे.'
अब रोहित शर्मा को टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खास सलाह दी है. शास्त्री ने कहा कि रोहित को खुलकर खेलना चाहिए. शास्त्री ये भी मानते हैं कि रोहित यदि अपने करियर को लेकर फैसला करते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, 'अगर मैं रोहित शर्मा के आसपास भी होता, तो मैं उनसे कहता कि जाओ और बस खुलकर खेलो.'
शास्त्री कहते हैं, 'आप जिस तरह से खेलने की कोशिश कर रहे हैं, वह अच्छा नहीं लग रहा है. वहां जाकर विपक्ष पर काउंटर अटैक करें और फिर देखते हैं क्या होता है.'
शास्त्री ने आगे कहा, 'अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं, तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि उनकी उम्र कम नहीं हो रही है. अगर भारत WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेता है तो यह पूरी तरह से एक और बात है. अन्यथा, मुझे लगता है कि यह सही समय है.'
शास्त्री ने बताया, 'जब मैं बाहर से देखता हूं तो मुझे लगता है कि वह गेंद पर थोड़ा देरी से आते हैं. उनके पैर उतने अच्छे से नहीं चल रहे हैं. खेल के अच्छे दिनों में भी उनका फुटवर्क काफी कम था, लेकिन और भी बहुत कुछ था. वह गेंद की ओर ज्यादा रहते थे. इस समय, मुझे लगता है कि वह क्रीज पर फंस जाते हैं.'