3 JAN 2025
Credit: Getty/AP/X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जारी है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी महज 185 रनों पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन (3 जनवरी) स्टम्प तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 9 रन बना लिए.
सिडनी टेस्ट के पहले दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बना. इस मैदान पर पहले दिन 47,586 दर्शक जुटे जो दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट मैच में यहां पहले दिन दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर लिखा,'रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले दिन 45000 से अधिक दर्शक.'
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लंच के समय तक 45465 दर्शक थे जबकि पिछला रिकॉर्ड 44901 का था और यह 2003-04 में बना था. उस टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने 241* रनों की यादगार पारी खेली थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी बताया कि लगभग 50 सालों बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले दिन के खेल के लिए इतने दर्शक जुटे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारी संख्या में दर्शक मैदान में आए हैं. इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट में दर्शक संख्या का अब तक का रिकॉर्ड टूटा था.