4 JAN 2025
Credit: Getty/BCCI.CA
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में जारी है.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा भाग नहीं ले रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.
मुकाबले के दूसरे दिन (4 जनवरी) बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.
देखें वीडियो
बूम बूम बुमराह का ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ये 32वां विकेट रहा.
बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1977-78 की सीरीज में 31 विकेट लिए थे.
इस मामले में भगवत चंद्रशेखर तीसरे नंबर पर हैं. जबकि ईरापल्ली प्रसन्ना अब चौथे और कपिल देव पांचवें स्थान पर आ चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट (भारत) 32* जसप्रीत बुमराह (2024-25) 31 बिशन सिंह बेदी (1977-78) 28 भगवत चंद्रशेखर (1977-78) 25 ईरापल्ली प्रसन्ना (1967-68) 25 कपिल देव (1991-92)