4 JAN 2025
Credit: Getty/Star Sports/BCCI
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला किया था.
रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली.
सिडनी टेस्ट के बीच ही कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं.
रोहित ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर भी बयान दिया.
रोहित ने कहा, 'मैं जल्द रिटायर नहीं होने वाला हूं. मैंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा. अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे.'
हिटमैन ने कहा- मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है. माइक, पेन या लैपटॉप वाला कोई भी व्यक्ति क्या लिखता या बोलता है, उससे हमारा लाइफ चेंज नहीं होता.
रोहित कहते हैं, 'हमने इतने साल से ये गेम खेला है. ये लोग नहीं फैसला कर सकते कि हम कब रिटायर हों या हम कब नहीं खेलें. सेंसिबल आदमी हूं... मैच्योर आदमी हूं, दो बच्चों का बाप हूं, तो मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है कि लाइफ में क्या चाहिए.'
देखें वीडियो
रोहित ने अगरकर और गंभीर पर कहा, ' सेलेक्टर और हेड कोच से मेरी बात हुई. मैंने ही उनको बताया कि सिडनी का मुकाबला टीम के लिए बेहद अहम है. ऐसे में मैं चाहता था कि फॉर्म वाले प्लेयर टीम में खेलें.'
रोहित ने कहा- यह निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मैंने सोचा कि इनफॉर्म प्लेयर खेलें. रोहित ने इस दौरान यह बात भी कही कि सिडनी में आकर ही उन्होंने पांचवें टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया क्योंकि न्यू ईयर पर इस बारे में टीम को नहीं बताना चाहते थे.