गंभीर समेत पूरे कोचिंग स्टाफ पर भड़के गावस्कर, बोले- सवाल ये है कि...

5 JAN 2025

Credit: Getty/X/Star Sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

इसके चलते भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 1-3 से गंवा दिया. साथ ही भारतीय टीम WTC फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी.

टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का गुस्सा फूट पड़ा है.

गावस्कर ने गंभीर की अगुवाई वाली कोचिंग स्टाफ को जमकर सुनाया. गावस्कर ने कहा कि कोचिंग स्टाफ से सवाल पूछने जरूरी हैं.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'सवाल ये है कि आपने क्या किया. बैटिंग में सुधार क्यों नहीं दिखाई दे रहा. अच्छी गेंदों का हमारे बल्लेबाज सामना नहीं कर पाए, वो तो ठीक है. अच्छी गेंद हो तो महान खिलाड़ियों को भी समस्या होती है. जब वैसा नहीं हो रहा है तो आप बताइए कि आपने क्या किया है.'

गावस्कर कहते हैं, 'हमें ये भी पूछना चाहिए कि कोचिंग स्टाफ को आगे बरकार रखना है या नहीं. इंग्लैंड जाने में कुछ महीने हैं. आप किस तरह से उनको इम्प्रूव कर सकते हैं. आपने क्या किया. ये थ्रोडाउन वगैरह से कुछ नहीं बनता है. सवाल प्लेयर्स से तो पूछिए. लेकिन कोचिंग स्टाफ से भी पूछें कि आपने क्या किया.'

देखें वीडियो

गौतम गंभीर ने जब हेड कोच का पद संभाला तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से पसंदीदा कोचिंग स्टाफ की डिमांड की. अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट असिस्टेंट कोच के तौर पर नियुक्त किए गए. 

वहीं साउथ अफ्रीकी दिग्गज मोर्ने मोर्केल को बॉलिंग कोच चुना गया. जबकि टी. दिलीप फील्डिंग कोच बने रहे.