कोहली ने कंगारू फैन्स को चिढ़ाया, स्मिथ के विकेट पर दिया ऐसा रिएक्शन

5  JAN 2025

Credit: Getty/AFP/CA/BCCI

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

इसके चलते भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 1-3 से गंवा दिया. साथ ही WTC फाइनल में भी भारतीय टीम पहुंच नहीं सकी.

सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की. ऐसे में विराट कोहली ने कप्तानी संभाली. 

जब प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को चलता किया तो, किंग कोहली का रिएक्शन देखने लायक था.

कोहली दर्शकों को अपनी ट्राउजर की जेबें दिखाते हुए मानो कह रहे थे कि गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए उनके जेब में कुछ भी नहीं है.

देखें वीडियो

स्टीव स्मिथ, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए गए थे. वॉर्नर और स्मिथ पर एक-एक साल, जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा था.

भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गंवाई है. अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी.