कोहली के आउट होने पर टूटा भाई विकास का दिल, अनुष्का भी हुईं उदास

3 JAN 2025

Credit: Getty/X/BCCI/Star

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में जारी है.

मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं.

भारत की पहली पारी में विराट कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 17 रन बनाकर ही चलते बने.

कोहली तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की बॉल पर तीसरी स्लिप में ब्यू वेबस्टर के हाथों लपके गए.

देखें वीडियो

इस मुकाबले के पहले दिन विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और भाई विकास कोहली भी स्टैंड्स में मौजूद थे.

जब कोहली आउट हुए तो अनुष्का का चेहरा उतर गया. कोहली के भाई विकास कोहली भी उदास हो गए.

कोहली के बड़े भाई विकास पेशे से बिजनेसमैन हैं. वह कई मैचों में विराट कोहली को चीयर करते दिखे हैं.