3 JAN 2025
Credit: Getty/CA/X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में जारी है.
इस मुकाबले के पहले ही दिन (3 जनवरी) बवाल देखने को मिला, जिसके केंद्र में सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह रहे.
19 वर्षीय सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर के दौरान भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए.
उस ओवर में जब बुमराह पांचवीं गेंद की तैयारी कर रहे थे, तो अंपायर ने उन्हें रोक दिया क्योंकि उस्मान ख्वाजा को कुछ दिक्कत थी.
भारतीय कप्तान को उस्मान ख्वाजा का यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो काफी नाराज दिखे.
फिर बूम बूम बुमराह जब बॉलिंग मार्क पर वापस जा रहे थे, तो सैम कोंस्टास उनसे बेवजह भिड़ गए.
देखें वीडियो
कोंस्टास की इससे पहले मेलबर्न टेस्ट के दौरान विराट कोहली से भिड़ंत हो गई थी. इसके बाद कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
देखें वीडियो
मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली से पंगे से पहले सैम कोंस्टास की मोहम्मद सिराज से भी नोक-झोंक हुई थी. उसके बाद ही मामला बिगड़ा था.
मेलबर्न टेस्ट के दौरान जब भारत की दूसरी पारी चल रही थी, तब कोंस्टास यशस्वी जायसवाल को बार-बार उकसा रहे थे.
देखा जाए तो सैम कोंस्टास भारतीय खिलाड़ियों के साथ माइंड गेम खेलते रहते हैं, ताकि प्रेशर बनाया जा सके.
भारतीय टीम भी इस 19 वर्षीय कंगारू खिलाड़ी को दिमाग में जरूरत से ज्यादा जगह दे रही है, जिसका वो हकदार भी नही हैं.
हालांकि बुमराह के साथ बहस करना एक तरह से कोंस्टास को भारी पड़ गया. कोंस्टास तो पहले दिन आउट नहीं हुए, लेकिन उस वाकये के एक गेंद बाद ही बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया.