05 Dec 2024
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा.
मगर उससे पहले भारतीय फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. एडिलेड टेस्ट के पहले और आखिरी दिन बारिश की आशंका काफी ज्यादा बताई जा रही है.
हाल ही में पिच क्यूरेटर डेमियन हफ ने भी माना है कि दूसरा टेस्ट धुल सकता है. पहले दिन तूफान आ सकता है. कितने बजे आएगा, स्पष्ट नहीं है. ग्राउंड स्टाफ कवर्स के लिए तैयार हैं.
Accuweather के मुताबिक, 6 दिसंबर को बारिश के आसार 40% हैं. अगले 3 दिन बारिश नहीं होगी. मगर आखिरी दिन यानी 10 दिसंबर को बारिश की आंशका 76% रहेगी.
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे 4 में से 3 मैच हर हाल में जीतने होंगे. ऐसे में यदि एडिलेड टेस्ट धुलता है, तो टीम को झटका लगेगा.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की एंट्री होगी. जबकि देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल बाहर हो सकते हैं.