हरमनप्रीत पर फूटा फैन्स का गुस्सा... कंगारुओं के खिलाफ आखिरी ओवर में कर दी ये हरकत

14 OCT 2024

Credit: GETTY

भारतीय टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है. इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 142 रन ही बना पाई और 9 रनों से मैच गंवा दिया.

अब इस हार के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जमकर ट्रोल हो रही हैं. आखिरी ओवर में की गई बैटिंग को देखकर उन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

इस मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी. तब क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत के साथ पूजा वस्त्राकर बल्लेबाजी कर रही थीं. लेकिन टीम आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन बना पाई.

मैच के आखिरी ओवर में हरमन को बाउंड्री लगाने की जरूरत थी. लेकिन गेंदबाजों की मददगार इस पिच पर उन्होंने पहली ही गेंद पर एक रन लिया और नॉन स्ट्राइक पर पहुंच गईं.

इसके बाद दूसरी बॉल पर पूजा क्लीन बोल्ड हो गईं. बल्लेबाजी करने आईं अरुंधति रेड्डी भी तीसरी बॉल पर रनआउट हो गईं. इस तरह हरमन को ओवर की चौथी गेंद मिली, जब टीम को जीत के लिए 3 गेंदों में 13 रन चाहिए थे.

मगर हरमन ने ओवर की चौथी बॉल पर भी एक हरकत कर दी और यहां बाउंड्री लगाने की बजाय एक ही रन ले लिया.  इसके बाद स्ट्राइक पर आई श्रेयंका पाटिल, जब टीम को 2 गेंदों में 12 रन जरूरत थी. लेकिन श्रेयंका भी वाइड-बॉल पर रन-आउट हो गईं.

ओवर की पांचवीं गेंद पर राधा यादव LBW आउट हुईं, जबकि आखिरी गेंद पर रेणुका ने 1 रन लिया.  इस तरह टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से हार मिली.

कप्तान हरमन ने इस मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली. जिसमें 6 चौके शामिल रहे. इस मैच के आखिरी ओवर में हरमन ने खुद जिम्मेदारी नहीं ली. जिसकी वजह से फैन्स का गुस्सा उन पर फूट गया.