भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
PIC: Getty Imagesइस मुकाबले के तीसरे दिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
विराट कोहली की 16 टेस्ट पारी में यह पहली फिफ्टी रही. उनका पिछला फिफ्टी प्लस स्कोर जनवरी 2022 में आया था.
कोहली ने इस पारी के दौरान भारतीय जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अपने चार हजार रन भी पूरे कर लिए.
कोहली टीम इंडिया के पांचवें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने देश में चार हजार या उससे ज्यादा रन बनाए.
कोहली से पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.
कोहली अब AUS के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए. सचिन तेंदुलकर इस मामले पहले नंबर पर हैं.