01 Jan 2025
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
सिडनी टेस्ट से 2 दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीठ में चोट के चलते स्कैन के लिए भेजा है.
CodeSports के मुताबिक, स्टार्क को मेलबर्न टेस्ट से ही पीठ में तकलीफ रही है, जिस कारण टीम मैनेजमेंट ने उनकी चोट की गंभीरता पता लगाने के लिए ये फैसला किया.
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क को पीठ में दर्द हुआ था, तब मैदान पर ही उनका इलाज किया गया था. स्कैन रिपोर्ट के बाद स्टार्क सिडनी टेस्ट से बाहर भी हो सकते हैं.
34 साल के स्टार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले 4 टेस्ट में कुल 131.2 ओवर गेंदबाजी की है. ऐसे में उनके वर्कलोड का मामला भी टीम मैनेजमेंट के जहन में जरूर होगा.
मेलबर्न टेस्ट के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा था- हम उसकी चोट की जांच करेंगे. वो एक योद्धा है. उसे दर्द जरूर है, लेकिन मुझे भरोसा है कि वो ठीक होगा और सिडनी में खेलेगा.
यदि स्टार्क को आराम दिया जाता है तो सिडनी टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को टीम में लिया जा सकता है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था.