नए साल का जश्न मनाते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया हैरान... भारतीय प्लेयर करते रहे आराम

01 Jan 2025

दुनियाभर में आज (1 जनवरी) नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल, कंगारू प्लेयर्स ने 31 दिसंबर की देर रात नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया. 

इसके बाद अगले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्दी उठकर प्रैक्टिस के लिए पहुंची और जमकर पसीना बहाया. जबकि भारतीय खिलाड़ी आराम करते रहे.

बता दें कि भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चौथा मैच मेलबर्न में हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता.

इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. ऐसे में अब इस आखिरी टेस्ट के लिए सिर्फ दो ही दिन बचे हैं.

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने देर रात नए साल का जश्न मनाया. जमकर पार्टी की. फिर सुबह जल्दी उठकर मैदान पर भी पहुंच गए. पहले तो सुबह-सुबह टीम का फोटो सेशन हुआ.

इसके बाद प्लेयर्स ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की. टीम के इस जज्‍बे की हर कोई तारीफ कर रहा है. दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी आराम फरमाते नजर आए.

दरअसल, भारतीय टीम मंगलवार (31 दिसंबर) को सिडनी पहुंची है. बुधवार को नए साल के पहले दिन टीम ने आराम किया है. अब 2 जनवरी को टीम नेट प्रैक्टिस करेगी.

जबकि 3 जनवरी से मैच होना है. ऐसे में भारतीय टीम को एक ही प्रैक्टिस सेशन का मौका मिलेगा. सीरीज बराबर करने के लिए भारतीय टीम का सिडनी टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है.