21 Nov 2024
Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभालेंगे. मगर इसी बीच भारतीय टीम को एक खुशखबरी भी मिल गई है.
भारतीय टीम के रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा कब ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और कब टीम से जुड़ेंगे? इसको लेकर सबकुछ साफ हो चुका है.
क्रिकबज के मुताबिक, रोहित 24 नवंबर को पर्थ पहुंचकर भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट यहीं ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाएगा.
बता दें कि रोहित शर्मा इसलिए भी पर्थ टेस्ट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो हाल ही में पिता बने हैं और उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिली है.
रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी रीतिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित शर्मा की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.