05 Jan 2025
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ कंगारू टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
विजेता कप्तान को ट्रॉफी सौंपने के लिए प्रेजेंटेशन सेरेमनी में लीजेंड सुनील गावस्कर को नहीं बुलाया. जिसको लेकर लीजेंड गावस्कर नाराज हुए और खरी-खरी सुना डाली.
इस ट्रॉफी का नाम सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर के नाम पर है. सेरेमनी में बॉर्डर को बुलाया गया और उन्होंने ही यह ट्रॉफी विजेता कप्तान पैट कमिंस को सौंपी.
इस मामले में गावस्कर ने कहा कि वो एक भारतीय हैं इसलिए उनके साथ ऐसा किया गया. अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) का भी इस पर बयान आया है.
क्रिकबज के मुताबिक, CA ने अपनी गलती मानी, लेकिन माफी नहीं मांगी. बोर्ड ने माना कि गावस्कर को मंच पर नहीं बुलाकर गलत किया. दोनों साथ होते तो अच्छा होता.
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने कहा- हमारा प्लान था कि अगर भारत जीतता तो यह ट्रॉफी सुनील (गावस्कर) देते और ऑस्ट्रेलिया को यह खिताब एलन बॉर्डर देंगे.
यानी साफ है कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने बगैर माफी मांगे संकेतों में भारतीय टीम को ही जिम्मेदार बता दिया. यदि टीम इंडिया जीतती तब गावस्कर को मंच पर ट्रॉफी देने बुलाया जाता.
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1996-97 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. अब तक हुई 17 में से भारत ने 10 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 सीरीज जीतीं. 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं.