यशस्वी-राहुल की जोड़ी ने म‍िलकर रचा इत‍िहास, पहली बार भारत के ओपनर्स ने किया ऐसा

24 NOV 2024

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट का आज (23 नवंबर) तीसरा दिन है. 

Credit: All Photos Getty, AP 

तीसरे दिन (24 नवंबर) यशस्वी जायसवाल 161 रन और केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने ऑस्ट्रेल‍िया में ओपन‍िंग पार्टनरश‍िप का एक द‍िलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

दूसरी पारी में भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा. जो 77 रन (176 गेंद) बनाकर म‍िचेल स्टार्क का श‍िकार बने. 

उनकी पारी में 5 चौके शाम‍िल रहे. राहुल जब आउट हुए तो टीम इंड‍िया का स्कोर 201/1 हो गया. 

केएल राहुल की यह पारी इसल‍िए याद रहेगी क्योंकि बेहद मुश्क‍िल स‍िचुएशन में वह खेलने के लिए उतरे थे. ध्यान रहे रोह‍ित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने पर्थ में ओपन‍िंंग की. 

वहीं राहुल ने इस दौरान यशस्वी जायसवाल संग ओपनिंग पार्टनरश‍िप में वो कर द‍िखाया, जो आज तक नही हुआ था. 

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में 200 रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर जोड़ी बन गई. कुल मिलाकर ऐसा पहली बार हुआ.  दोनों ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 201 रन जोड़े. 

ऑस्ट्रेलिया में 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरश‍िप करने वाली व‍िज‍िटिंग टीम की जोड़‍ियां  323 - जैक हॉब्स, विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1912 283 - जैक हॉब्स, हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1925 234 - बॉब बार्बर, जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड), सिडनी, 1966

भारत के लिए SENA देशों में सबसे ज्यादा ओपनिंग के रन  213 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979 203 - विजय मर्चेंट, मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936 201 - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024

BGT के पांच टेस् के पहले मुकाबले में भारत ने  पहली पारी में 150 तो ऑस्ट्रेल‍िया ने 104 रन बनाए थे. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हो रहा है.