31 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
आखिरी मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मंगलवार (31 दिसंबर) को सिडनी पहुंच गई है.
यह मैच जीतकर वो सीरीज बराबर करना चाहेगी. सिडनी पहुंचते ही भारतीय कप्तान और कोच समेत बाकी सभी प्लेयर्स को फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं.
सिडनी पहुंचते ही रोहित, यशस्वी जायसवाल समेत पूरी टीम सिडनी एयरपोर्ट के बाहर दिखी. हालांकि कोहली टीम के साथ कहीं भी दिखाई नहीं दिए हैं.
दरअसल कोहली परिवार के साथ ट्रेवल कर रहे हैं. ऐसे में वो अलग से ट्रेवल करते हैं. इससे पहले मेलबर्न भी वो टीम से अलग पहुंचे थे.
वीडियो...
रोहित-कोहली के लिए सिडनी टेस्ट काफी अहम है. दोनों के फॉर्म की काफी आलोचना हो रही है, जिसके वजह से दोनों स्टार्स को रिटायरमेंट की सलाह मिलने लगी है.