कौन हैं बुमराह पर नस्लीय कमेंट करने वाली कमेंटेटर? भारत से खास कनेक्‍शन

16 Dec 2024

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इसी बीच इंग्लैंड की कमेंटेटर ईशा गुहा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की.

Photo: Insta/isaguha

हालांकि बाद में ईशा ने बुमराह से माफी भी मांग ली. ईशा ने बुमराह को प्राइमेट कहा था. इसका मतलब नरवानर होता है. स्तनधारी प्राणियों के विकास के क्रम में एक दौर प्राइमेट्स का रहा है.

बता दें कि ईशा गुहा का भारत से खास कनेक्‍शन है. वो भारतीय मूल की हैं. ईशा का संबंध कोलकाता से है.

ईशा के माता पिता 1970 में ब्रिटेन में बस गए थे. यहीं उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत की और वो इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलीं.

13 साल की उम्र में ईशा को डेवलपमेंट इंग्‍लैंड की टीम में चुना गया. उन्‍होंने 2002 में 17 साल की उम्र में भारत के खिलाफ इंग्‍लैंड के लिए डेब्‍यू किया था.

ईशा इंग्‍लैंड के लिए खेलने वाली पहली भारतीय मूल की महिला क्रिकेटर बनी थीं. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए 8 टेस्‍ट 83 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 7 News ने रिपोर्ट दी थी कि गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में ईशा ने यह कमेंट किया था. तब ईशा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली साथ थे.

7 News के मुताबिक, ब्रेट ली मैच में बुमराह की बॉलिंग के असर की बात कर रहे थे. तब जवाब में ईशा ने कहा- वह MVP है. मोस्ट वेल्यूएबल प्राइमेट जसप्रीत बुमराह.

ईशा ने आगे कहा- वह (बुमराह) ऐसा खिलाड़ी है जो भारत की ओर से सबसे ज्यादा काम करता है और इस टेस्ट मैच को लेकर क्यों सारा फोकस उन पर था.