दर्द में सिराज... फिर भी कंगारुओं के खिलाफ लड़ते रहे, बुमराह भी हुए कायल

16 Dec 2024

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. जबकि तीसरे दिन खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 17 ओवर खेले, जिसमें 4 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं.

इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया है कि दर्द में होने के बाद बावजूद मोहम्मद सिराज इस गाबा टेस्ट में गेंदबाजी कर रहे हैं.

हल्की चोट के बावजूद दर्द सहते हुए सिराज ने गाबा में गेंदबाजी की और पहली पारी में 23.2 ओवरों में दो विकेट लिए. इसको लेकर बुमराह ने सिराज की तारीफ की.

बुमराह ने कहा- हमने इस बारे में बात की है. यह बातचीत हालांकि यहां (ब्रिस्बेन) आने से पहले हुई थी. वह पर्थ (पहले टेस्ट) और फिर पिछले मैच में वह बहुत अच्छी स्थिति में था.

उन्होंने कहा- वह (सिराज) अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसने कुछ विकेट भी लिए है. इस मैच में भी मैच उसे श्रेय देन चाहूंगा क्योंकि उसने दर्द में होने के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी.

'उसे पता है कि वह ड्रेसिंग रूम में चला गया और गेंदबाजी नहीं की तो इससे टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. मुझे लगता है कि उसके पास जज्बा है और वह संघर्ष करना पसंद करता है.'

सिराज ने दूसरे दिन 37वें ओवर में दूसरी बॉल के बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया. फिर बाहर चले गए. आकाश दीप ने ओवर को पूरा किया. हालांकि सिराज थोड़ी देर में वापस आ गए थे.