पारी के अंतर से हार सकती है भारतीय टीम... गाबा में मिला इतना बड़ा फॉलोऑन

16 Dec 2024

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. जबकि तीसरे दिन खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 17 ओवर खेले, जिसमें 4 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं.

भारतीय टीम पर अब फॉलोऑन और पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है. यदि पारी की हार को टालना है, तो हर हाल में भारतीय टीम को फॉलोऑन उतारना ही होगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 246 रनों का फॉलोऑन मिला है. फिलहाल टीम ने 51 रन बना लिए हैं. अब उसे पारी की हार टालने के लिए 194 रन और बनाने हैं.

यदि भारतीय टीम 246 का स्कोर नहीं बना पाती है, तब मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया उसे फॉलोऑन खिलाकर इस गाबा टेस्ट को पारी के अंतर से जीत सकती है.

फिलहाल, पहली पारी में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा और केएल राहुल नाबाद रहे. अब दोनों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. राहुल 30 रन बनाकर खेल रहे. जबकि रोहित ने खाता नहीं खोला.