15 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में 14 दिसंबर से खेला जा रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत इस सीरीज के बीच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ट्रेवलिंग रिजर्व को रिलीज कर दिया है.
भारतीय टीम के साथ इस दौरे पर 3 प्लेयर बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व थे. यह तीनों तेज गेंदबाज यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी रहे, जिन्हें घर भेज दिया गया है.
अब यह तीनों प्लेयर 21 दिसंबर से शुरू हो रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं. सीरीज के बाकी दो टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में होने हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश दयाल पहले ही घर लौट चुके हैं. जो यूपी की ओर से खेल सकते हैं. जबकि मुकेश और नवदीप जल्द ही लौटेंगे.
मुकेश कुमार विजय हजारे में बंगाल टीम से खेल सकते हैं. बता दें कि मुकेश-नवदीप के साथ खलील अहमद को बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व रखा गया था.
मगर पर्थ टेस्ट से पहले ही खलील चोटिल हो गए थे. तब उनकी जगह यश दयाल को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया था. मगर अब तीनों रिलीज कर दिए गए हैं.