'अभी फाइनल बाकी है, उससे पहले क्या...', कप्तान रोहित के खराब प्रदर्शन पर बोले गंभीर

05 Mar 2025

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

टूर्नामेंट में कप्तान रोहित ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें 26 के बेहद खराब औसत से 104 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है.

सेमीफाइनल जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर से रोहित के खराब प्रदर्शन पर सवाल किया, तो वो भड़क गए और उन्होंने करारा जवाब दिया.

गंभीर ने हैरानी भरी नजरों से यह सवाल सुना और कहा- अभी तो फाइनल है चैम्पियंस ट्रॉफी का. उससे पहले मैं क्या जवाब दूं आपको?

उन्होंने कहा- अगर आपका कप्तान इस तरह के टेम्पो के साथ बैटिंग करता है, तो यह ड्रेसिंग रूम के लिए बहुत अच्छा सिग्नल होता है कि हम निडर और साहसी बनना चाहते हैं.

'आप रनों से आंकते हैं और हम प्रभाव को देखते हैं. बस यही अंतर है. आप फेक्ट से आंकलन करते हैं और हम इम्पैक्ट से आंकते हैं.'

'बतौर पत्रकार और एक्सपर्ट्स आप नंबर और एवरेज देखते हैं. मगर बतौर कोच और बतौर एक टीम हम नंबर और औसत नहीं देखते.'

वीडियो..