'कोहली को बाहर कर देना चाहिए...', सीरीज हार के बाद पूर्व क्रिकेटर का बयान

05 Jan 2025

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत खेली गई 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का सीरीज में काफी निराशजनक प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 5 टेस्‍ट की 9 पारियों में एक सेंचुरी समेत कुल 190 रन बनाए.

ऐसे में कोहली की जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने उन्‍हें बाहर कर युवाओं को मौका देने तक की बात कह दी है.

सुनील गावस्कर के सामने पठान ने स्टार स्पोटर्स से कहा- सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिए. टीम कल्चर की जरूरत है. आपको प्रदर्शन में सुधार करना होगा, अपने और टीम के लिए.

पठान ने आगे कहा- इस सीरीज से पहले भी मैच थे और उनके पास घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका था, लेकिन उन्होंने नहीं खेला. इस कल्चर को बदलना होगा.

पठान ने कहा कि सचिन तेंदुलकर भी रणजी ट्रॉफी खेले थे, जबकि उन्हें जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा- कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था. एक दशक से भी पहले.

पठान ने कहा- जब हम कोहली की बात करते हैं तो उन्‍होंने भारत के लिए बहुत कुछ किया है. बहुत सारे अच्छे प्रदर्शन किए, लेकिन बार बार एक ही गलती पर आउट हो रहे हैं.

'आप इस तकनीकी गलती को सुधारने का प्रयास ही नहीं कर रहे. सनी सर ( सुनील गावस्कर) यहां है. उनसे या किसी और से बात करने में कितना समय लगता है.'

वीडियो...