24 Dec 2024
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
पहला टेस्ट भारत ने जीता, दूसरे में उसे हार मिली. जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. इस तरह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने वाला है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मुकाबला 26 दिसंबर से होने वाला है.
इसी बीच मेलबर्न की पिच रिपोर्ट सामने आई है, जो भारतीय गेंदबाजों की टेंशन बढ़ा सकती है. यह पिच गाबा से काफी अलग होने वाली है.
मेलबर्न की पिच पर अभी हरी घास छोड़ी गई है. मैच में अभी 2 दिन का समय है. इस बीच पिच पर मौजूद घास को काटा भी जाएगा.
मौसम साफ और तेज धूप होने के चलते घास थोड़ी सूखी होगी. ऐसे में पिच पर ज्यादा बाउंस नहीं मिलेगा. हालांकि सीम और स्विंग देखने को मिल सकती है.
इस लिहाज से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को मेलबर्न के मैदान में सही लेंथ तलाशनी होगी.