MCG टेस्ट मैच के बीच खाल‍िस्तान‍ियों ने काटा बवाल, भारतीय फैन्स से झड़प

26 DEC 2024 

भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में  (MCG) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेल रही है. 

Credit: Getty, AFP, cricket.com.au

इसी बीच MCG के बाहर खालिस्तानी समर्थक भारतीय फैन्स से भ‍िड़ गए, इस वजह से काफी देर तक तनाव की स्थित‍ि बनी रही . 

दोनों पक्षों की झड़प देख स्थानीय विक्टोरिया पुलिस ने हटा दिया. खालिस्तानी बिना टिकट के मैच के दौरान हंगामा करने के लिए पहुंचे थे. 

हालांकि गनीमत यह रही कि ये खाल‍िस्तानी मैदान के अंदर नहीं पहुंचे. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का मेलबर्न में बॉक्स‍िंग डे टेस्ट का आज (26 द‍िसंबर) पहला द‍िन है. 

दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. ब्रिस्बेन में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था. 

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी) 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी