भारतीय टीम के लिए खुशखबरी... ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने पहुंचेगा ये स्टार गेंदबाज

15 Nov 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को होगा. इसको लेकर भारतीय टीम ने पर्थ के वाका में नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

पर्थ टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे.

यह जानकारी शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने दी है. बता दें शमी ने एक साल बाद चोट से वापसी की और रणजी ट्रॉफी में आते ही धमाल मचा दिया है.

शमी ने बंगाल के लिए खेलते हुए 4 विकेट लिए और 54 रन दिए. इस दौरान 19 ओवर फेंके और मध्यप्रदेश की टीम को 167 रन पर ढेर किया. फिर बंगाल ने 228 रन ठोके.

अब कोच बदरुद्दीन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे यानी एडिलेड टेस्ट के बाद शमी पहुंचेंगे और भारतीय टीम को जॉइन कर लेंगे.

उन्होंने कहा- शमी ने वापसी करते हुए फिटनेस साबित की है. विकेट भी चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट मैचों में शमी की मौजूदगी खास होने वाली है.

शमी ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे. जबकि आखिरी टेस्ट मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था.