'अरे सिराज, पागल हो गए क्या...', पूर्व भारतीय कप्तान ने लगाई फटकार

09 Dec 2024

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के. श्रीकांत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मजकर फटकार लगाई है. उन्हें सिराज का जबरन आक्रामता दिखाना रास नहीं आया.

सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था. श्रीकांत ने यहां हेड की पारी की तारीफ की. एडिलेड टेस्ट में हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन ठोके थे. 

एक यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा कि सिराज को हेड की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि वो हर तरफ अटैक कर रहे थे. हेड ने भारतीय गेंदबाजों को काफी बुरी तरह मारा.

श्रीकांत ने कहा-  अरे सिराज, तुम्हारे पास दिमाग नहीं है क्या? क्या कर रहे हो तुम? पागल हो गए हो क्या? तुम्हें उस बल्लेबाज ने हर तरफ मारा और तुमने आक्रामकता दिखाई.

'क्या इसे ही स्लेजिंग कहते हैं? क्या बकवास है. ये पागलपन है. एक बल्लेबाज ने 140 रन बनाए तो उसे क्रेडिट मिलना चाहिए. उसकी तारीफ होनी चाहिए और तुम उस पर गुस्सा हो रहे हो.'

'तुम किस बात का गुस्सा दिखा रहे हो. क्या तुमने 10 रन पर उसे आउट किया या फिर 0 पर. उसने तुम्हें हर तरफ पिटाई की. उसने छक्का भी मारा. अश्विन को बाहर निकलकर छक्का मारा. 

बता दें कि हेड से भिड़ने के चलते सिराज पर जुर्माना भी लगा है. ICC ने उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है. सिराज-हेड को 1-1 डिमेरिट पॉइंट भी मिला.