08 Dec 2024
एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को ढाई दिन में 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की लड़ाई चर्चाओं में रही. मैच के दूसरे दिन हेड को बोल्ड करने के बाद सिराज ने उन्हें पवेलियन लौटने का भी इशारा किया था.
दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी. प्लेयर ऑफ द मैच हेड ने पहली पारी में 140 रन बनाए थे. क्या मैच के बाद सिराज-हेड के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है?
इसका खुलासा खुद मूंछों वाले खिलाड़ी हेड ने किया है. उन्होंने दावा किया है कि सिराज के साथ उनका झगड़ा खत्म हो गया है पिंक बॉल टेस्ट के बाद दोनों आगे बढ़ जाएंगे.
हेड ने ABC स्पोर्ट से कहा कि जब सिराज बैटिंग के लिए आए थे तो दोनों ने मामले को सुलझा लिया. सिराज मैच के बाद हेड के पास गए और उन्हें गले लगाया. कहा कि गलतफहमी थी.
हेड ने कहा- ये ठीक है. वो आए और उसने कहा कि थोड़ी गलतफहमी थी. मुझे लगता है कि हमें आगे बढ़ना चाहिए. हमने एक शानदार सप्ताह बिताया है, इसलिए इसे बर्बाद नहीं होने देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा- ये ठीक था. उन्होंने कहा- तुमने कसम क्यों खाई? मैंने कहा- देखो, मैंने पहले तो कसम नहीं खाई, मगर मैंने निश्चित रूप से दूसरी बार तुम्हें कसम खिलाई.